WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Table of Contents

RPSC RAS Syllabus 2023 Hindi & English | PDF Download (Pre+Mains)


RPSC RAS Syllabus 2023 in Hindi & English PDF Download: राजस्थान लोक सेवा आयोग समय समय पर RAS की भर्ती निकलता हैं। अगर आप भी इस RAS के Exam की तैयारी कर रहे है तो आपको हम इस पोस्ट के माध्यम से RPSC RAS Syllabus 2023 In Hindi तथा RPSC RAS New Exam Pattern के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। अगर आप इस परीक्षा में सफल होना चाहते हैं तथा अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाना चाहते हैं, तो चलिए शुरू करते है इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC)
RPSC RAS Syllabus Hindi & English
www.OfficerRank.com

Important Dates(महत्वपूर्ण तिथियाँ)Application Fee(आवेदन फीस)
आवेदन की शुरुआत: 01/07/2023
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़:
31/07/2023
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि: 31/07/2023
परीक्षा तिथि: 01/10/2023
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: परीक्षा के पहले
जनरल / बीसी / ओबीसी क्रीमी लेयर / अन्य राज्य: 600/- रुपये
बीसी /ओबीसी/EWS: 400/- रुपये
एससी/एसटी: 400/- रुपये
सुधार शुल्क: 500/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोड: राजस्थान ई मित्र पोर्टल/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई
आयु  सीमा 01/01/2024 तक
न्यूनतम आयु21 वर्ष 
अधिकतम आयु40 वर्ष
आयु में छूट सरकार के नियमानुसार दी जाएगी।

RPSC RAS 2023 Selection Process

RPSC RAS Recruitment 2023 के लिए अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, साक्षात्कार एवं डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।

  • Prelims Written Exam (Qualifying)
  • Mains Exam Pattern (800 Marks)
  • Interview (100 Marks)
  • Document Verification
  • Medical Examination.

RPSC RAS Syllabus 2023 Prelims Exam Pattern

RPSC RAS प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान का एक पेपर होगा। इसमें 200 प्रश्न होंगे। यह पेपर 200 अंक का होगा। इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 3 घंटे का समय मिलेगा। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ ऑब्जेक्टिव यानी ओएमआर शीट आधारित होंगे। यह पेपर ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा। 

  • RAS परीक्षा में आपका एग्जाम पूरे 200 मार्क्स का होता है।
  • RAS परीक्षा में पूरे 150 सवाल पूछें जाते है।
  • RPSC RAS Pre के पेपर में सभी प्रशन बहुवैकल्पिक प्रकार के होंगे।
  • RAS Pre का पेपर पूरा करने के लिए परीक्षा में आपको 3 घंटे का समय दिया जाता हैं।
  • प्रत्येक सवाल के गलत उत्तर देने पर आपके प्राप्त अंको में से 1/3 मार्क्स कट जाते है।
  • RAS Pre का पेपर केवल Qualifying होता है।
  • Mode of Exam: Offline Pen & Paper Mode (Objective Type)
SubjectQuestionsMarks
General Knowledge & General Science200200

RPSC RAS Syllabus 2023 Mains Exam Pattern

RPSC RAS मुख्य परीक्षा में 4 पेपर होंगे। जो कि वर्णनात्मक एवं विश्लेषणात्मक होंगे। इसमें प्रत्येक पेपर 200 अंक का होगा। प्रत्येक पेपर के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा। आरपीएससी आरएएस मुख्य परीक्षा के बाद 100 अंक का इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा।

  • RAS के mains परीक्षा में आपके 4 पेपर होते है। प्रत्येक पेपर 200 अंक के होते है।
  • प्रत्येक पेपर को पूरा करने के लिए आपको 3 घंटे का समय देना होता है
  • RAS Mains परीक्षा के मार्क्स आपके मेरिट लिस्ट में जोड़े जाते हैं।
  • Mode of Exam: Subjective Type
PaperSubjectMarks
Paper-IGeneral Studies-I200
Paper-IIGeneral Studies-II200
Paper-IIIGeneral Studies-III200
Paper-IVGeneral Hindi & General English200

RPSC RAS Syllabus 2023 Prelims Exam in Hindi

राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य, परम्परा एवं विरासत:

  • राजस्थान के प्रागैतिहासिक स्थल – पुरापाषाण से ताम्र पाषाण एवं कांस्य युग तक।
  • ऐतिहासिक राजस्थानः प्रारम्भिक ईस्वी काल के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक केन्द्र । प्राचीन राजस्थान में समाज, धर्म एवं संस्कृति।
  • प्रमुख राजवंशों के महत्वपूर्ण शासकों की राजनीतिक एवं सांस्कृतिक उपलब्धियाँ – गुहिल, प्रतिहार, चौहान, परमार, राठौड़, सिसोदिया और कच्छावा । मध्यकालीन राजस्थान में प्रशासनिक तथा राजस्व व्यवस्था।
  • आधुनिक राजस्थान का उदय: 19वीं – 20वीं शताब्दी के दौरान राजस्थान में सामाजिक जागृति के कारक। राजनीतिक जागरण : समाचार पत्रों एवं राजनीतिक संस्थाओं की भूमिका । 20वीं शताब्दी में जनजाति तथा किसान आन्दोलन, 20वीं शताब्दी के दौरान विभिन्न देशी रियासतों में प्रजामण्डल आन्दोलन। राजस्थान का एकीकरण।
  • राजस्थान की वास्तु परम्परा – मंदिर, किले, महल एवं मानव निर्मित जलीय संरचनाएँ: चित्रकला की विभिन्न शैलियाँ और हस्तशिल्प।
  • प्रदर्शन कला : शास्त्रीय संगीत एवं शास्त्रीय नृत्य; लोक संगीत एवं वाद्य; लोक नृत्य एवं नाट्य।
  • भाषा एवं साहित्य : राजस्थानी भाषा की बोलियाँ । राजस्थानी भाषा का साहित्य एवं लोक साहित्य।
  • धार्मिक जीवन : धार्मिक समुदाय, राजस्थान में संत एवं सम्प्रदाय | राजस्थान के लोक देवी-देवता।
  • राजस्थान में सामाजिक जीवन : मेले एवं त्योहार ; सामाजिक रीति-रिवाज तथा परम्पराये; वेशभूषा एवं आभूषण।
  • राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व।

भारत का इतिहास:

प्राचीनकाल एवं मध्यकाल :-

  • भारत के सांस्कृतिक आधार – सिन्धु एवं वैदिक काल; छठी शताब्दी ई. पू. की श्रमण परम्परा और नये धार्मिक विचार – आजीवक, बौद्ध तथा जैन ।
  • प्रमुख राजवंशों के महत्वपूर्ण शासकों की उपलब्धियाँ : मौर्य, कुषाण, सातवाहन, गुप्त, चालुक्य, पल्लव एवं चोल ।
  • प्राचीन भारत में कला एवं वास्तु ।
  • प्राचीन भारत में भाषा एवं साहित्य का विकास : संस्कृत, प्राकृत एवं तमिल ।
  • सल्तनतकाल : प्रमुख सल्तनत शासकों की उपलब्धियाँ | विजयनगर की सांस्कृतिक उपलब्धियाँ । 
  • मुगलकाल : राजनीतिक चुनौतियाँ एवं सुलह – अफगान, राजपूत, दक्कनी राज्य और मराठा।
  • मध्यकाल में कला एवं वास्तु, चित्रकला एवं संगीत का विकास ।
  • भक्ति तथा सूफी आंदोलन का धार्मिक एवं साहित्यिक योगदान।

आधुनिक काल (प्रारम्भिक 19वीं शताब्दी से 1964 तक) :-

  • आधुनिक भारत का विकास एवं राष्ट्रवाद का उदयः बौद्धिक जागरण; प्रेस; पश्चिमी शिक्षा । 19वीं शताब्दी के दौरान सामाजिक-धार्मिक सुधारः विभिन्न नेता एवं संस्थाएँ
  • स्वतंत्रता संघर्ष एवं भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन – विभिन्न अवस्थाएँ, धाराएँ, महत्वपूर्ण योगदानकर्ता एवं देश के अलग-अलग हिस्सों का योगदान
  • स्वातंत्र्योत्तर राष्ट्र निर्माण – राज्यों का भाषायी पुनर्गठन, नेहरू युग में सांस्थानिक निर्माण, विज्ञान एवं तकनीकी का विकास।

विश्व एवं भारत का भूगोल

विश्व का भूगोल:-

  • प्रमुख स्थलाकृतियाँ- पर्वत, पठार, मैदान एवं मरूस्थल
  • प्रमुख नदियाँ एवं झीलें
  • कृषि के प्रकार
  • प्रमुख औद्योगिक प्रदेश
  • पर्यावरणीय मुद्दे- मरूस्थलीकरण, वनोन्मूलन, जलवायु परिवर्तन एवं ग्लोबल वार्मिंग (ऊष्मीकरण), ओजन अवक्षय।

भारत का भूगोल:-

  • प्रमुख स्थलाकृतियाँ- पर्वत, पठार एवं मैदान
  • मानसून तंत्र व वर्षा का वितरण
  • प्रमुख नदियाँ एवं झीलें
  • प्रमुख फसलें- गेहूँ, चावल, कपास, गन्ना, चाय एवं कॉफी
  • प्रमुख खनिज – लौह अयस्क, मैंगनीज, बॉक्साइट एवं अभ्रक
  • ऊर्जा संसाधन- परम्परागत एवं गैर-परम्परागत
  • प्रमुख औद्योगिक प्रदेश
  • राष्ट्रीय राजमार्ग एवं प्रमुख परिवहन गलियारे।

राजस्थान का भूगोल

  • प्रमुख भू-आकृतिक प्रदेश एवं उनकी विशेषताएं
  • जलवायु की विशेषताएं
  • प्रमुख नदियाँ एवं झीलें
  • प्राकृतिक वनस्पति एवं मृदा
  • प्रमुख फसलें- गेहूँ, मक्का, जौ, कपास, गन्ना, एवं बाजरा
  • प्रमुख उद्योग
  • प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ एवं जल संरक्षण तकनीकें
  • जनसंख्या– वृद्वि, घनत्व, साक्षरता, लिंगानुपात एवं प्रमुख जनजातियाँ
  • खनिज – धात्विक एवं अधात्विक
  • ऊर्जा संसाधन- परम्परागत एवं गैर-परम्परागत
  • जैव-विविधता एवं इनका संरक्षण
  • पर्यटन स्थल एवं परिपथ।

ये भी पढ़ें :

भारतीय संविधान, राजनीतिक व्यवस्था एवं शासन प्रणाली

भारतीय संविधानः दार्शनिक तत्व :-

  • संविधान सभा, भारतीय संविधान की विशेषताएं, संवैधानिक संशोधन।
  • उद्देशिका, मूल अधिकार, राज्य नीति के निदेशक तत्व मूल कर्तव्य।

भारतीय राजनीतिक व्यवस्था :-

  • राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं मंत्रिपरिषद्, संसद, उच्चतम न्यायालय और न्यायिक पुनरावलोकन।
  • भारत निर्वाचन आयोग, नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक, नीति आयोग, केन्द्रीय सतर्कता आयोग, लोकपाल, केन्द्रीय सूचना आयोग एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग।
  • संघवाद, भारत में लोकतांत्रिक राजनीति, गठबंधन सरकारें, राष्ट्रीय एकीकरण।

राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था

राज्य की राजनीतिक व्यवस्था :-

  • राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद्, विधानसभा, उच्च न्यायालय।

प्रशासनिक व्यवस्था : –

  • जिला प्रशासन, स्थानीय स्वशासन एवं पंचायती राज संस्थाएं।

संस्थाएं : –

  • राजस्थान लोक सेवा आयोग, राज्य मानवाधिकार आयोग, लोकायुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग, राज्य सूचना आयोग।

लोक नीति एवं अधिकार :-

  • लोक नीति, विधिक अधिकार एवं नागरिक अधिकार-पत्र।

आर्थिक अवधारणाएँ एवं भारतीय अर्थव्यवस्था

अर्थशास्त्र की मूलभूत अवधारणाएं

  • बजट निर्माण, बैंकिंग, लोक – वित्त, वस्तु एवं सेवा कर, राष्ट्रीय आय, संवृद्धि एवं विकास का आधारभूत
    ज्ञान
  • लेखांकन– अवधारणा, उपकरण एवं प्रशासन में उपयोग
  • स्टॉक एक्सचेंज एवं शेयर बाजार
  • राजकोषीय एवं मौद्रिक नीतियाँ
  • सब्सिडी, लोक वितरण प्रणाली
  • ई-कॉमर्स।
  • मुद्रास्फीति – अवधारणा, प्रभाव एवं नियंत्रण तंत्र।

आर्थिक विकास एवं आयोजन

  • अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्र : कृषि, उद्योग, सेवा क्षेत्र : कृषि, उद्योग, सेवा एवं व्यापार क्षेत्रों की वर्तमान स्थिति, मुद्दे एवं पहल।
  • प्रमुख आर्थिक समस्याएं एवं सरकार की पहल, आर्थिक सुधार एवं उदारीकरण।

मानव संसाधन एवं आर्थिक विकास

  • मानव विकास सूचकांक
  • वैश्विक खुशहाली सूचकांक
  • गरीबी एवं बेरोजगारी – अवधारणा, प्रकार, कारण, निदान एवं वर्तमान फ्लेगशिप योजनाएं

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता

  • कमजोर वर्गों के लिए प्रावधान।

राजस्थान की अर्थव्यवस्था

  • अर्थव्यवस्था का वृहत् परिदृश्य
  • कृषि, उद्योग व सेवा क्षेत्र के प्रमुख मुद्दे
  • संवृद्धि, विकास एवं आयोजना आधारभूत संरचना एवं संसाधन
  • प्रमुख विकास परियोजनायें
  • राज्य सरकार की प्रमुख कल्याणकारी योजनाएँ : अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यकों, निःशक्तजनों, निराश्रितों, महिलाओं, बच्चों, वृद्धजनों, कृषकों एवं श्रमिकों के लिए।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

  • दैनिक जीवन में विज्ञान के मूलभूत तत्व
  • कम्प्यूटर्स, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी
  • रक्षा प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी एवं उपग्रह
  • नैनो-प्रौद्योगिकी, जैव-प्रौद्योगिकी एवं अनुवंशिक-अभियांत्रिकी
  • आहार एवं पोषण, रक्त समूह एवं Rh कारक
  • स्वास्थ्य देखभाल; संक्रामक, असंक्रामक एवं पशुजन्य रोग
  • पर्यावरणीय एवं पारिस्थितिकीय परिवर्तन एवं इनके प्रभाव
  • जैव-विविधता, प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण एवं संधारणीय विकास
  • कृषि – विज्ञान, उद्यान – विज्ञान, वानिकी एवं पशुपालन राजस्थान के विशेष संदर्भ में
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विकास राजस्थान के विशेष संदर्भ में।

तार्किक विवेचन एवं मानसिक योग्यता

तार्किक दक्षता (निगमनात्मक, आगमनात्मक, अपवर्तनात्मक):-

  • कथन एवं मान्यताएं
  • कथन एवं तर्क
  • कथन एवं निष्कर्ष कथन–कार्यवाही
  • विश्लेषणात्मक तर्कक्षमता

मानसिक योग्यता :-

  • संख्या / अक्षर अनुक्रम, 
  • कूटवाचन (कोडिंग – डीकोडिंग)
  • संबंधों से संबंधित समस्याएं
  • दिशा ज्ञान परीक्षण
  • तार्किक वेन आरेख 
  • दर्पण/पानी प्रतिबिम्ब 
  • आकार और उनके उपविभाजन

आधारभूत संख्यात्मक दक्षता :-

  • अनुपात -समानुपात तथा साझा प्रतिशत
  • साधारण एवं चक्रवृद्धि ब्याज
  • समतलीय चित्रों के परिमाप एवं क्षेत्र
  • आंकडों का विश्लेषण ( सारणी, दण्ड – आरेख, रेखीय आलेख, पाई- चार्ट)
  • माध्य (समांतर, गुणोत्तर एवं हरात्मक), माध्यिका एवं बहुलक
  • क्रमचय एवं संचय
  • प्रायिकता ( सरल समस्याएं)

समसामयिक घटनाएं

  • राजस्थान, भारतीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की प्रमुख समसामयिक घटनाएं एवं मुद्दे
  • वर्तमान में चर्चित व्यक्ति, स्थान एवं संस्थाए
  • खेल एवं खेलकूद संबंधी गतिविधियां

RAS Mains Exam syllabus in hindi

यहाँ पर RAS के Mains परीक्षा का सिलेबस विस्तार से बताया हैं –

RAS Main Exam General Studies Syllabus

  • राजस्थान की परंपरा और विरासत
  • भारतीय इतिहास और संस्कृति
  • आधुनिक दुनिया का इतिहास
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • वैश्विक अर्थव्यवस्था
  • समाजशास्त्र
  • प्रबंधन
  • लेखांकन एडिटिंग
  • इतिहास
  • प्रशासनिक नैतिकता
  • इंडिया
  • राजस्थान 
  • भारतीय राजनीतिक व्यवस्था
  • कला
  • संस्कृति
  • राजस्थान की अर्थव्यवस्था
  • विश्व राजनीति और करंट अफेयर्स
  • लोक प्रशासन और प्रबंधन की अवधारणाएं, मुद्दे और गतिशीलता
  • खेल और योग
  • साहित्य
  • सामान्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी
  • दुनिया
  • व्यवहार
  • कानून

RAS Main Exam General English Syllabus

  • Narrations
  • One word Substitutions
  • Spellings
  • Use of prepositions
  • Antonyms, Synonyms
  • Passage
  • Comprehensions
  • Transformation of sentence
  • Idioms and Phrases
  • Clauses
  • Active and passive voice
  • Sentence formation
  • Arrangements
  • Grammar
  • Sequence of Sentence
  • Spot the Error

RAS Main Exam General Hindi Syllabus

  • तत्सम तद्भव शब्द
  • संधि विच्छेद
  • वर्तनी शुद्धि
  • वाक्य शुद्ध
  • उपसर्ग
  • समास
  • वाक्यांश के लिए एक शब्द
  • विलोम शब्द
  • मुहावरे लोकोक्तियां
  • हिंदी व्याकरण
  • प्रत्यय
  • पर्यायवाची शब्द

SSC CHSL Syllabus 2023 In Hindi Tier 1 & 2 Exam Pdf

RPSC RAS Syllabus 2023 कैसे डाउनलोड करें ?

RPSC RAS Syllabus 2023 चेक करने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस नीचे दी गई है। अभ्यर्थी RPSC RAS Syllabus 2023 नीचे दी गई प्रक्रिया से डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आरपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद होम पेज पर कैंडिडेट कॉर्नर सेक्शन में सिलेबस के लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद RPSC RAS Syllabus 2023 के लिंक पर क्लिक करना है।
  • इससे सिलेबस की पीडीएफ फाइल आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी।
  • अब आप अपना सिलेबस चेक कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख सकते हैं।

RPSC RAS Bharti का सिलेबस हिंदी और इंग्लिश दोनों PDF में नीचे उपलब्ध करवा दिया है। आप लिंक के माध्यम से आसानी से सिलेबस को डाउनलोड कर सकते हैं।

विभागीय अधिसूचना / महत्वपूर्ण लिंक्स
RPSC RAS Prelims Exam Syllabus HindiDownload
RPSC RAS Prelims Exam Syllabus EnglishDownload
RPSC RAS Mains Exam Syllabus HindiDownload
RPSC RAS Mains Exam Syllabus EnglishDownload
Regular अपडेट के लिए टेलीग्राम से जुड़ेंJoin Now
Facebook से जुड़े Follow
Twitter से जुड़े Follow
आधिकारिक वेबसाइटOfficial Website
Latest Update


FAQ

आर एस का सिलेबस क्या क्या होता है?

RAS का पूरा सिलेबस हमने यहा दे रखा है, RAS Syllabus pdf in Hindi में आपसे राजस्थान का सामान्य ज्ञान, राजस्थान का इतिहास, भारत का सामान्य ज्ञान, हिन्दी और इंग्लिश विषयों से प्रशन पूछे जाते है।

RAS में कौन कौन से सब्जेक्ट आते हैं?

RAS के सिलेबस में राजस्थान की परंपरा और विरासत, भारतीय इतिहास और संस्कृति, आधुनिक दुनिया का इतिहास, भारतीय, अर्थव्यवस्था, वैश्विक अर्थव्यवस्था, समाजशास्त्र आदि सब्जेक्ट आते हैं।

RAS का पेपर कितने नंबर का होता है?

RAS का Pre Exam 200 नंबर का होता है और RAS का Main Exam 800 नंबर का होता है ।

RAS की तैयारी के लिए क्या करना पड़ता है?

RAS की तैयारी आप घर बैठे भी शुरू कर सकते है और आप अपने किसी नजदीकी कोचिंग में भी प्रवेश ले कर RAS की तैयारी कर सकते है।

RAS Pre कितने मार्क्स का होता है?

RAS Pre का पेपर 200 मार्क्स का होता हैं। यह पेपर सभी को पास करना अनिवार्य हैं।

RAS में कितने पेपर होते है?

RAS में कुल 5 पेपर होते हैं। इनमे एक प्री और 4 मैंस होता हैं। इसके बाद इंटरवीयू होता हैं।

आरएएस प्री का सिलेबस क्या है?

आरएएस प्री का पूरा सिलेबस विस्तार से ऊपर बताया गया हैं।

आरएएस इंटरव्यू में कितने अंक चाहिए?

आरएएस का इंटरव्यू 100 मार्क्स का होता हैं।


मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपको  RPSC RAS Syllabus 2023 Hindi & English Pdf से संबंधित सभी जानकारी मिल गई होगी। इस पोस्ट के बारे में कोई सुझाव या प्रश्न हों तो नीचे कमेन्ट में बताये।

Sharing is caring!

Share To Friends

Leave a Comment