WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Child Development and Pedagogy in Hindi (Class 1 TO 5) | बाल विकास एवं शिक्षण विधि CTET 2021-22


Child Development and Pedagogy Set- 3


1. अभिकथन (A): रूमी 18 महीने में दो शब्दों का उच्चारण कर सकती थी जबकि पूजा ने 24 महीने में ऐसा किया था, इसलिए पूजा का विकास पक्के तौर पर निलंबित है ।

तर्क (R):  विकासात्मक प्रतिमान बच्चों के लिए निर्धारित लक्ष्यों की उपलब्धि के लिए सटीक आयु की सही भविष्यवाणी करते हैं ।

सही विकल्प चुनें।

A. (A) और (R) दोनों सही हैं और (R) सही व्याख्या करता है (A) की ।

B. (A) और (R) दोनों सही हैं, लेकिन (R) सही व्याख्या नहीं है (A) की ।

C. (A) सही है, लेकिन (R) गलत है

D. (A) और (R) दोनों गलत हैं ।


2. मध्य बाल्यावस्था का काल क्या है ?

A. जन्म से 5 वर्ष

B. जन्म से 8 वर्ष

C. 6-11 वर्ष

D. 11 वर्ष और उससे अधिक

3. पाँच साल की बच्ची क्या कर सकती है?

A. संभावित कारणों और उनके प्रभावों की परिकल्पना

B. घटनाओं की वैज्ञानिक रूप से जाँच करने के लिए जटिल प्रयोगों की योजना बनाना ।

C. प्रतीकात्मक और अर्मूत तर्कीकरण |

D. लक्ष्य निर्देशित व्यवहार व प्रतिकात्मक खेल की शुरुआत ।


4. _______बच्चों के प्राथमिक सामाजीकरण के लिए जिम्मेदार है ।

A. स्कूल

B. धार्मिक संस्थान

C. जन संचार के साधन

D. परिवार


5. पियाजे के सिद्धांत में वह प्रक्रिया जिसमें एक बच्चा नए अनुभव का बोध करने के लिए अपने स्कीमा को रूपांतरित और संशोधित करता है, क्या कहलाती है ?

A. अनुकूलन

B. समायोजन

C. संरक्षण

D. केन्द्रीकरण


6. अफसा आलू की एक चिप्स को दिखाते हुए कहती है- ‘तितली’ । जीन पियाजे के अनुसार इस प्रकार का प्रतीकात्मक विचार किस अवस्था की विशेषता है ?

A. संवेदी – चालक अवस्था

B. पूर्व-संक्रियात्मक अवस्था

C. मूर्त संक्रियात्मक अवस्था

D. अमूर्त संक्रियात्मक अवस्था


7. लेव वायगोत्स्की निम्नलिखित में से किन कारकों को बच्चों के संज्ञानात्मक विकास के लिए महत्वपूर्ण मानते हैं?

(i) संस्कृति      (ii) भाषा

(iii) स्कीमा का गठन व उनमें बदलाव      (iv) उद्दीपन – प्रक्रिया संबंधों का निर्माण

सही विकल्प का चयन कीजिए :

A. (i), (ii)

B. (i), (iii)

C. (iii), (iv)

D. (ii), (iii)


8. लेव वायगोत्सकी का समाजशास्त्रीय सिद्धांत शिक्षण अधिगम के लिए किस पर बल देता है?

A. पुरस्कार और सजा ।

B. वेधन तथा प्रत्यास्मरण ।

C. सहकर्मी बातचीत और पाड़ ।

D. समरूपकों तथा कलन विधि का प्रयोग |

Child Development And Pedagogy  In Hindi


9. एक बाल केन्द्रित कक्षाकक्ष में शिक्षक :

A. की कोई भूमिका नहीं होती ।

B. एक निष्क्रिय भूमिका निभाता है।

C. अधिगम को बढ़ावा देने के लिए एक सहयोगात्मक कक्षा संस्कृति का निर्माण करता है ।

D. को बच्चों को निर्देश देने के लिए एक तानाशाह की भूमिका है।


10. उस तर्क की पहचान करें जो लॉरेंस कोहलबर्ग के नैतिक विकास के सिद्धांत में ‘सामाजिक अनुबंध अभिविन्यास’ के चरण को रेखांकित करता है?

A. आर्दश पारस्परिकता की समझ ।

B. सामाजिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नियम महत्वपूर्ण हैं ।

C. मानव उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए कानून और नियम लचीले उपकरण हैं ।

D. विवेक के स्व-चुने हुए नैतिक सिद्धांतों द्वारा सही कार्यवाही को परिभाषित किया गया है ।


11, हार्वड गार्डनर के बहु-बुद्धि सिद्धांत के अनुसार किस बुद्धि वाले व्यक्ति अमूर्त विचार के साथ कार्य कर पाते हैं तथा प्रतीकों को हेर-फेर कर समस्या समाधान कर सकते हैं?

A. सृजनात्मक

B. स्थानिक

C. तर्कशास्त्रीय – गणितीय

D. प्रकृतिवादी


12. भारत में अधिकांश कक्षाएँ बहुभाषी हैं और इसे शिक्षक द्वारा __________ के रूप में देखा जाना चाहिए ।

A. एक संसाधन

B. एक बाधा

C. एक बोझ 

D. एक समस्या


13. एक शिक्षक हमेशा लड़कों को फर्नीचर को हिलाने जैसे कार्य करने के लिए कहता है और लड़कियों को कक्षा को साफ-सुथरा रखने के लिए। यह धारणा उपयुक्त नहीं है, क्योंकि यही का उदाहरण है?

A. जेंडर रूढ़िवादिता

B. जेंडर पहचान

C. जेंडर स्थिरता

D. जेंडर समानता


14. आकलन के संदर्भ में राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 क्या प्रस्तावित करती है?

A. विश्लेषण और आलोचनात्मक सोच जैसे उच्च क्रम के कौशल का परीक्षण |

B. प्रत्यास्मरण आधारित वस्तुनिष्ठ प्रकार के परीक्षण ।

C. आकलन के योगात्मक तरीके |

D. परीक्षा के लिए सीखना ।


15. एक शिक्षिका अपनी कक्षा में व्यक्तिगत भिन्नताओं का अर्थ पूर्ण ढंग से किस प्रकार ध्यान में रख सकती है?

A. यह स्वीकार करके कि भिन्नताओं का अर्थ अभाव नहीं है ।

B. अकादमिक क्षमताओं के आधार पर बच्चों का नामांकन व पृथक्करण करके ।

C. शारीरिक व दृष्टि से दिव्यांग बच्चों को उनके लिए प्रस्ताविक विशेष स्कूलों में भेजकर ।

D. कक्षा में एकल संस्कृति को प्रोत्साहित करके जिससे प्रतिस्पर्द्धा को बढ़ावा मिले ।


16. समावेशी शिक्षा में किसकी आवश्यकता है?

A. सीखने का अनुकूल माहौल

B. विद्यार्थियों का नामीकरण

C. विद्यार्थियों का अलगाव

D. रूढ़िवादों को मजबूत बनाना

Child Development And Pedagogy  In Hindi


17. वो विद्यार्थी जिनमें ध्यान न्यूनता अतिक्रियाशीलता विकास है, उनकी पहचान किस क्षेत्र में उनके सामने आने वाली चुनौतियों से की जा सकती है ?

A. लिखित पाठ को समझना

B. किसी दिए गए कार्य को लंबे समय तक जारी रखना

C. स्थितियों का अवबोधन और समझना

D. पर्याप्त ऊर्जा स्तर बनाए रखना


18. वो विद्यार्थी जिन्हें पठन क्षेत्र में अधिगम कठिनाई होती हैं, उनके सफल समावेशन के लिए निम्न में से किसकी आवश्यकता है?

A. बहुभाषा विषयों की अनिवार्य शिक्षा ।

B भाषा विषयों से उचित छूट ।

C. विद्यार्थियों के लिए दण्ड का बार-बार उपयोग ।

D. विद्यार्थियों का स्थायी अलगाव ।


19. उपकरणों और सहायक तकनीकों की पहुँच को अनुकूलित करने से निम्नलिखित में से किसके समावेशन में मदद मिलेगी ?

(i) वो विद्यार्थी जो दृष्टिबाधित है।     (ii) वो विद्यार्थी जिन्हें ध्यान न्यूनता अतिक्रियाशीलता विकार है।

(iii) वो विद्यार्थी जिन्हें प्रमस्तिष्कीय घात है ।     (iv) असाधारण प्रतिभा वाले छात्र ।

सही विकल्प का चयन कीजिए :

A. (i)

B.(ii), (iii)

C. (i), (ii), (iv)

D. (i), (ii), (iii), (iv)


20. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प दी गयी दिव्यांगता और संबंधित विद्यार्थियों के समावेशन हेतु यथोचित संयोजन रणनीति का सही युग्म है ?

A. प्रतिभाशाली : आसान और बहुत ही सरल सामग्री देना ।

B. स्वलीनता : कक्षा की व्यवस्था को बार-बार बदलते रहना ।

C. पठनवैकल्य : उत्तम चित्रों के आधार पर दत्तकार्य देना ।

D. वाक् हानि धैर्य दिखाना और प्रतिक्रिया देने के लिए पर्याप्त समय देना ।


21. अधिगम तब प्रभावी होता है जब :

A. यह बाहरी प्रेरकों द्वारा निर्देशित देता है

B. यह प्रतिस्पर्द्धा को बढ़ावा देता है ।

C. विद्यार्थियों के लिए अधिगम लक्ष्य पूरी तरह से शिक्षक द्वारा तैयार किए जाते हैं ।

D. विद्यार्थियों को अपने अधिगम लक्ष्य स्वयं निर्धारित करने के अवसर दिए जाते हैं ।


22. शिक्षण अधिगम का रचनावादी दृष्टिकोण :

A. सूचना की निष्क्रिय प्राप्ति पर जोर देता है ।

B. बच्चों की बुद्धि-लब्धि की गणना को प्रोत्साहित करता है

C.  अधिगम को अर्थ निर्माण प्रक्रिया के रूप में देखता है ।

D. क्रमादेशित निर्देश के उपयोग पर केंद्रित है ।


23. राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 किसकी ओर बदलाव का प्रस्ताव रखती है?

A. यह सीखना कि कैसे सीखना है ।

B. रटकर सीखने की प्रक्रिया ।

C. पाठ्यक्रम सामग्री में वृद्धि ।

D. मानकीकरण ।


24. अनुप्रयोग, विश्लेषण और संश्लेषण किसके उदाहरण हैं?

A. उच्च-क्रम चिंतन कौशल ।

B. निचले क्रम की कौशल |

C. घोषणात्मक ज्ञान ।

D. प्रक्रियात्मक ज्ञान ।

Child Development And Pedagogy  In Hindi


25. विद्यार्थियों द्वारा ग्रहण की गई ‘वैकल्पिक धारणाओं’ को संबोधित करने के लिए निम्न में से क्या महत्वपूर्ण है?

A. ऐसी परिस्थितियाँ बनाना जहाँ विद्यार्थी अपने विचार व्यक्त करने के लिए प्रतिबंधित महसूस करें ।

B. विषयवस्तु को शिक्षक केन्द्रित शिक्षाशास्त्र के माध्यम से पढ़ाना।

C. ऐसी परिस्थितियाँ उत्पन्न करना जहाँ विद्यार्थी वैकल्पिक धारणाओं को व्यक्त कर सके ।

D. अधिगम प्रक्रिया में विद्यार्थियों के सामाजिक-सांस्कृतिक संदर्भ की भूमिका की उपेक्षा करना !


26. निम्नलिखित में से किसे एक शिक्षिका द्वारा बढ़ावा दिया जाना चाहिए?

A. महारत हासिल करने की दिशा में उन्मुख लक्ष्य

B. परिहार- उन्मुख महारत लक्ष्य

C. प्रदर्शन की दिशा में उन्मुख लक्ष्य

D. परिहार- उन्मुख प्रदर्शन लक्ष्य


27. एक शिक्षक को अपने शिक्षार्थियों में की भावना पैदा करनी चाहिए।

A जुड़ाव

B. बहिष्करण

C. हीनता

D. अलगाव


28. अभिकथन (A) : शिक्षकों को ऐसे प्रश्न पूछने चाहिए जो विद्यार्थियों को उनसे जो अधिगम की अपेक्षा की जाती है और जो वे पहले से जानते हैं, के बीच संबंध स्थापित करने को सुसाध्य करें ।

तर्क (R): पूर्व ज्ञान नई अवधारणाओं के अधिगम में कोई भूमिका नहीं निभाता है ।

सही विकल्प चुनें।

A. (A) और (R) दोनों सही हैं और (R) सही व्याख्या करता है (A) की ।

B. (A) और (R) दोनों सही हैं, लेकिन (R) सही व्याख्या नहीं है (A) की ।

C (A) सही है, लेकिन (R) गलत है।

D. (A) और (R) दोनों गलत हैं


29. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रेरणा के स्रोत और प्रेरणा के प्रकार का सही मिलाप युग्म है?

A. दण्ड से बचाव आंतरिक प्रेरणा

B. नकद पुरस्कार आंतरिक प्रेरणा

C. जिज्ञासा बाहरी प्रेरणा

D. रुचि – आतंरिक प्रेरणा


30. प्रभावी अधिगम हेतु, निर्देश के लिए प्रारंभिक बिंदु क्या होना चाहिए?

A. असफलता का डर

B. बच्चों का सामाजिक-सांस्कृतिक परिप्रेक्ष्य

C. सफलता के लिए इनाम

D. प्रतिस्पर्द्धा की भावना


मुझे उम्मीद है कि Child Development And Pedagogy  In Hindi  – बाल विकास के महत्वपूर्ण प्रश्न  आपको पसंद आये होंगे और यह आपके CTET में बहुत काम आएंगे। CTET Important Questions In Hindi के ऐसे ही अन्य प्रश्न आपको Officerrank.com में देखने को मिल जयेगी जिन्हें आप पढ़ सकते हैं।

Share To Friends

Leave a Comment